रोडबेज बस चालकों ने बस अड्डे पर किया चक्का जाम ,लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

0
50

सुल्तानपुर:

सुलतानपुर जिले के बस अड्डा पर बस ड्राइवरों द्वारा किया गया चक्का जाम लगाये।प्रशासन मुर्दाबाद के नारे ड्राइवर एकता जिंदाबाद और ड्राइवर द्वारा बताया गया कि RAm द्वारा ड्राइवर को जबरदस्ती बस को लेकर जाने के लिए बोला जा रहा है। अगर रास्ते में कहीं पर पत्थर द्वारा बस के शीशे या यात्रियों को कोई नुकसान होता है। तो इसकी जिम्मेदार कौन लेगा इस पर RAM द्वारा कहा गया कि हमारा काम भेजना है उसको आप लोग समझिए जो नहीं जाएगा उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी बस ड्राइवर द्वारा ट्रक यूनियन अध्यक्ष विनय सिंह से संपर्क कर सभी ड्राइवर अपना विरोध प्रशासन के ऊपर दिखाएं नगर कोतवाल श्री राम पांडे द्वारा समझा बुझा कर जाम को खुलवाया गया और बताया गया कि जो सरकार का आदेश होगा उसको माना जाएगा।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × two =