गाजीपुर, जनपद के थाना नंदगंज पुलिस, स्वाट टीम, एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना नंदगज क्षेत्र अंतर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए, दो अभियुक्त को ग्राम करैला व ग्राम आकुशपुर को जाने वाला हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे से सत्यम बिंद पुत्र संजय बिंद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ढेलवा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर एवं राहुल बिंद पुत्र अशोक बिंद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम टारडीह थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दिनांक 24.05.2023 की घटना में प्रयुक्त 01 चाकू, लूट की धनराशि 2500 रूपये व 02 मोटरसाइकिल UP61AX1631 एवं UP61AR1401 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 80/2023 धारा 411भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर