रोड के किनारे गंदे एवं प्रदूषण युक्त पानी से भरा पड़ा है। गहरा गड्ढा जिससे कभी भी आने जाने वालो के लिए हादसा हो सकता है

0
42

दोस्त पुर/ अखंड नगर यह स्थान अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम गोपाल पुर का है जो की दसऊ पुर के लिंक रोड से बिलकुल सटा हुआ है यह रोड दसऊपुर, गोपाल पुर और मोकल पुर की चालू रोड है जहां पर रात और पूरे दिन भर आवागमन हुआ करता है यह गंदे एवं प्रदूषण युक्त गहरा गड्ढा कभी भी आने जाने वालों के लिए हादसा का कारण बन सकती है क्योंकि गड्ढा यह रोड से बिलकुल सटा हुआ है। इस गड्डे के बगल बने घर वालों से पूछा गया तो पता चला कि इस गहरे गड्डे में सभी घर के नल का पानी इसी गड्डे में जाता है और श्याम लाल निषाद द्वारा बताया गया कि पहले इस रोड के किनारे से एक नाली बनी थी जो कि बरसात के समय से बंद पड़ा है लेकिन अब गांव के प्रधान इस नाली का निर्माण करने में आना कानी कर रहे है कहने पर कहते है कि किसी ने हमको वोट नहीं दिया है। जबकि इसका निर्माण होना अति आवश्यक है । अगर समय के चलते सोख्ता गड्ढा और इस नाली का निर्माण नही किया गया। तो कभी भी किसी के साथ हादसा हो सकता है।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + fourteen =