कासिमाबाद (गाजीपुर) जिले के यूसूफपुर स्टेशन के पास स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ट्रेन आ रहा है फाटक गिरा हुआ है उसके बावजूद भी लोग फाटक को पार करके आते जाते रहते हैं। हालांकि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग मनुष्य की सुरक्षा के लिए बनाया गया है ताकि अगर ट्रेन आ रहा है तो लोग उसके चपेट में ना आ जाएं। लेकिन भागम भाग के जमाने में लोग थोड़ा भी डरते नहीं हैं। मनुष्य इस तरह का संयम जब नहीं बरत रहा है तो इसका खामियाजा उसे खुद भुगतना पड़ रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं रेलवे फाटक जबरदस्ती पार करते हुए मनुष्य ट्रेन की चपेट में आ ही जाता है और उसके प्राण पखेरू उड़ जाते हैं। कहीं कहीं तो रेलवे फाटक गिरा है और वहां इतनी तेज गति से वाहन आते हैं की फाटक को भी तोड़ देते हैं। लोगों को भागम भाग की दुनिया में शासन प्रशासन से डर ही नहीं है। रेलवे विभाग की तरफ से एक बोर्ड पर भी लिखा होता है कि पहले रुकिए, देखिए ,तब जाइए। आज का इंसान समस्त नियमों को तक पर रख करके और जान की बाजी लगा करके यात्रा कर रहा है।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़