सुलतानपुर/अखंड नगर
मामला सुलतानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरपुर प्रतापपुर में ग्राम प्रधान द्वारा खडंजा की मरम्मत न करवाने के कारण बारिश के दिनों में जलजमाव हो जाता है| ऐसी स्थिति को देखते हुए गाँव के ही एक दलित महिला विमला देवी पत्नी बृजेश कुमार तथा इन्द्रावती देवी पत्नी स्व.राममूरत ने इस समस्या से निजात पाने के लिए अपने गहने तक बेच कर खड़ंजे की मरम्मत कार्य में लगा दिया |इन महिलाओं कहना है कि ग्राम प्रधान उनके गाँव ( दलित बस्ती) से सौतेला व्यवहार कर कर रहे हैं ग्राम प्रधान का कहना है कि दलित बस्ती से हमको वोट नहीं मिला है इसलिए हम उस दलित बस्ती में एक भी काम नहीं करवाएंगे|दलित महिलाओं का कहना है कि पिछले सात सालों से गाँव में एक भी कार्य नहीं हुआ है| लगभग 20 ट्राली मिट्टी डालकर पूरे परिवार के साथ खडंजे को रिपेयर कर रहे हैं | जबकि यह कार्य ग्राम प्रधान का है | सवाल यह है कि अगर इस तरह से ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी से भागने लगे तो सूबे की भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास के नारे की धज्जियां ग्राम प्रधान जी के द्वारा उड़ाई जा रही है। जबकि ग्राम सभा के विकास की सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती हैं। अगर इस तरह से ग्राम पंचायत के किसी भी पूर्वे के साथ ग्राम प्रधान के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाएगा तो भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का जो सपना है कैसे साकार होगा। अगर इस तरह से ग्राम पंचायत की महिलाओं द्वारा जो कदम उठाया गया है यह एक अनोखा और सराहनीय कदम उठाया गया है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा उन महिलाओं के प्रति क्या कदम उठाया जाएगा।
के मास न्यूज़
सुलतानपुर