गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू ने गंगा किनारे बसे गांवों में हो रहे कटान को गंभीरत से लिया औैर उसका भ्रमण कर निरीक्षण किया। विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पुरैना, सोकनी, बड़हरिया, गद्दोगाड़ा, जैतपुरा, पत्थरघाट आदि गंगा कटान क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद जैकिशनू साहू ने बताया कि, कटान रोकने के लिए शीघ्र ही इन क्षेत्रों में जिओ टैग लगने का कार्य शुरु हो जायेगा। उन्होंने बताया, कि शहर के नवाबगंज की समस्या को लेकर नगरपालिका गाजीपुर के ईओ/एसडीएम से वार्ता हुई। उन्होने कहा कि हमने अधिशासी अधिकारी से कहा कि इस समस्या को खत्म करने के लिए जितना भी धन लगेगा हम अपने निधि से देंगे। इस पर शीघ्र ही कार्य शुरु करायें।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In