जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी की सहमति से जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक निवासी श्री साहब लाल गौतम जी को समाजवादी मजदूर सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनीलाल श्रमिक जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री अमित यादव जी के नेतृत्व में पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्री गौतम के आवास पर पहुंचकर उनका माल्यार्पण किया और लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग:
इस दौरान डॉ. अजय कुमार यादव (राष्ट्रीय सचिव, मजदूर सभा), श्री मंजय कन्नौजिया (जिला महासचिव, मजदूर सभा), श्री दिलीप प्रजापति (जिला अध्यक्ष, छात्र सभा), श्री दीपक विश्वकर्मा, श्री सुभाष पाल, श्री दारा सिंह चौहान (सेक्टर प्रभारी), श्री मोहम्मद नसीम यीशू हाशमी (सेक्टर पर्यवेक्षक), श्री मिठाई लाल यादव (ब्लॉक उपाध्यक्ष), श्री शिवनाथ विश्वकर्मा, श्री सोहराब (बूथ सह प्रभारी) और अजय यादव (जिला उपाध्यक्ष, मजदूर सभा) समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
समाजवादी विचारधारा को मिलेगी मजबूती
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित यादव ने कहा कि श्री गौतम के नेतृत्व में समाजवादी मजदूर सभा और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दलित समाज अब पीडीए जन आंदोलन के तहत समाजवादी पार्टी के साथ है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “पीडीए समाज के महापुरुषों का अपमान करना बीजेपी के DNA में है।”
सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त किया और 2027 के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।