साइबर हैकर गिरोह ने हैक किया whatapp आईडी

0
223

कादीपुर/सुलतानपुर –

जिले के कोतवाली कादीपुर के ग्राम खालिसपुर मुबारकपुर के राम मूरत निषाद की whatsaap आईडी को हैक कर लिया गया है।आज सुबह दिनांक 06/02/2023 को राम मूरत निषाद की आईडी को किसी हैकर के द्वारा हैक कर ली गई है। जो कि राम मूरत निषाद जी अनुपम मेडिकल के नाम से अपना मेडिकल स्टोर पलिया देवापुर में चलाते हैं जिसकी आईडी को हैक करके उनके व्हाट्सएप नंबर पर उनकी फोटो को लगाकर उनके कॉन्टैक्ट में जितने भी नंबर है उस पर मैसेज करके लोगो से अर्जेंट बेस पर पैसे की मांग की जा रही है। जिसमे उनके कई दोस्त, रिश्तेदार और सहयोगी उन लोगो के झांसे में आकर पैसे भेज दे रहे है। जिसमें हैकर इस मोबाइल नंबर 7679559982 पर राम मूरत निषाद की फोटो को सेट करके यूपीआई नंबर 9057286323 पर पैसे भेजने के लिए कहता है लेकिन जब इन दोनो नंबर पर फोन किया जाता है तो स्विच ऑफ आ रहा है। हैकर ने इस तरह कई घटनाएं कर सकता है। प्रशासन से निवेदन है कि इस साइबर क्राइम को संज्ञान में लेते हुए इस घटना की पुष्टि करे ताकि बड़ी घटना से बचा जा सके।

 

In