अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के तत्वाधान में संत गणिनाथ पुजनोत्सव समारोह आयोजित किया गया

0
12

गाजीपुर। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज जंगीपुर के तत्वाधान में संत गणिनाथ पुजनोत्सव समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन नवीन मण्डी स्थल जंगीपुर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अवधेश गुप्ता के घर अरसदपुर, से शोभा यात्रा प्रारम्भ होकर जंगीपुर मुख्य बाजार होते हुए नवीन मंडी स्थल जंगीपुर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में मद्धेशिया वैश्य समाज के हजारो लोग कुलगुरु संत गणीनाथ जी के उपदेशों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। तत्पश्चात आचार्य शरद जी के नेतृत्य में कुल आराध्य संत गणिनाथ जी का वार्षिक पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विचार गोष्ठी प्रारम्भ हुई, विचार गोष्ठी कार्यक्रम में गद्देशिया वैश्य समाज के सामाजिक, शैक्षिक व राजनैतिक उत्थान पर वक्ताओं द्वारा गहन चर्चा की गयी । विचार गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व उपचेयरमैन जिला सहकारी बैंक अच्छेलाल गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि गाजीपुर में वैश्य समाज की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है, तथा उन समस्याओं का शीघ्र समाधान और त्वरित न्याय दिलाने का कार्य भी संगठन के सहयोग से किया जा रहा है। मुख्य अतिधि ने लोगो से आह्वान करते हुए कहा, कि संत गणिनाथ जी के उपदेशों को आत्मसात कर अन्याय, अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला योद्धा बने। विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एडवोकेट गिरजेश गुप्ता ने कहा, कि संगठन में ही शक्ति है, संगठन के बैनर तले सभी लोग संगठित रहे और राजनैतिक भागादारी के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। मद्धेशया समाज गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, कि आप बच्चों को तक‌नीकि कौशल, शैक्षिक व राजनैतिक कौशल से परिपूर्ण करे। जिससे बदलते दौर में भी हमारे बच्चे आगे रहे। कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता (प्रदेश महामंत्री ADO संघ उ.प्र.) मारकण्डेय मद्देशिया (सदस्य प्रदेश कार्यस‌मिति भाजपा पि.मो.), ओमप्रकाश गुप्ता, हीरा गुप्ता, रमाशंकर फोजी (पूर्व चेयर मैन दिल दारनगर), सत्यनारायन गुप्ता (पूर्व चेयरमैन), लालजी गुप्ता (पूर्व चेयरमैन), सुनील गुप्ता (अध्यक्ष पूजा कमेटी), गोपाल जी गुप्ता, संसार मद्देशिया (पूर्व अध्यक्ष), ब्रजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता (सभासद), संदीप गुप्ता, सुधीर गुप्ता (रिंकू), डा० अवधेश गुप्ता, विकास गुप्ता , दीपक गुप्ता (दीपू), रविशंकर गुप्ता, अनमोल गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, महात्मा जी, संत अनूपदास जी, सुरेश चन्द गुप्ता, राजेश उर्फ राजू गुप्ता, रतन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र मद्धेशिया तथा संचालन विद्युत प्रकाश ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + five =