गाजीपुर में संत रविदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई

0
10

गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक मे संत शिरोमणी रविदास जी का जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 12 फीट ऊंची रविदास जी की प्रतिमा को लेकर मधुबन व मलिकपूरा, नसीरपुर, हंसराजपुर, यूसुफपुर, गांव के लोग झांकी सजाकर कर हंसराजपुर पहुंच कर अंबेडकर मोड़ होते हुए नवपूरा, उसरगांव मोड़ तक पहुंचे। इस दौरान सभी ने आज क्या है, रविदास जयंती, आज क्या है, मांघी पूर्णिमा, मन चंगा तो, कठौती में गंगा आदि का उच्च स्वर मे उद्घोष करते हुए भव्य झांकी निकाली गई। यह झांकी इतनी मन मोहक थी, कि झांकी को देखने के लिए सड़क पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे युवा मोर्चा दल मधुबन, संत रविदास समिति नसीरपुर, व मलिकपुर, हंसराजपुर, यूसुफपुर, के लोगो ने मिलकर अपना अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमे मुख्य रूप से सकलदीप गुप्ता ग्राम प्रधान नसीरपुर, सत्येंद्र गुप्ता, मनोज, संदीप, साहिल, आशीष, युवराज, श्याम सुंदर, धर्मेंद्र, सत्यम, शिवकुमार, अनुज कुमार, मनीष, मनजीत कुमार, डब्लू राम, मोहन बौद्ध, विजय भारती, पवन कुमार, राहुल कुमार, रोशन आदि ने अपना भरपूर सहयोग देकर इस भव्य झांकी को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद ने बताया, कि आज देश को रविदास जैसे संत की जरूरत है, जो इस देश में व्याप्त जातिवाद की भावना और धार्मिक कट्टरता को समाप्त कर देश में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने का सही रास्ता दिखा सके।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × five =