गाजीपुर। जनपद के अलावलपुर अफ़गा में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगित परीक्षा को आर. एन. मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल अलावलपुर अफगान मे 2 फरवरी 2025 को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी कराया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजक ग्रामीण विकास युवा संघ समिति अलावलपुर अफगा द्वारा कराया गया, जिसमें सहयोगी आतिश कुमार बौद्ध, अभिषेक कुमार सिंहा, विश्वजीत कुमार, मंजेश कुमार, श्रीनिवास राम, रविन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, अम्बुज कुमार, मनीष कुमार, डायरेक्टर अभिषेक राय, प्रधानाचार्य डॉ. बिहारी लाल, अध्यापक राकेश पाल, मित्रसेन, शैलेन्द्र, अच्छेलाल, रवि, किशोर, अनुराग, व ग्राम प्रधान गिरीश राम ग्राम सेवक सोनू राम, अनिल राव, इन्द्रलेश कुमार का मुख्य योगदान रहा साथ ही अन्य समस्त सहयोगीगण द्वारा इस ज्ञान प्रतियोगिता को हर वर्ष संपन्न कराया जाता है। इस अवसर पर पूरे जिले से बच्चों ने भाग लिया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर