संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

0
67

डढ़वल(गाजीपुर) जिला के सादात ब्लॉक अंतर्गत डढवल में आज ‌संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम को अध्यक्ष हरदेव की अगुवाई में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । सहयोग के रूप में सभी ग्रामवासीयों के साथ फौजदार पप्पू, अशोक मास्टर, मनोज, रमेश सेठ, सोनू, रामसनेही, राम सिंह, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।संगीत के माध्यम से कवि सुरेंद्र यादव ,धर्मेंद्र यादव मुन्ना बागी ,आदि लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी की जीवनी का गुणगान किया।

भैयालाल यादव
पत्रकार, के मास न्यूज, सादात ब्लाक

In