बड़ी धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती चमकसूदजहां माहुल आजमगढ़ में

0
0

 

आजमगढ़ जिले में माहुल नगर पंचायत के बगल के ग्राम चकमकसुदजहा में संत रविदास जी की फोटो लगा कर और माला फूल चढ़ा कर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गयी और कुछ गायक्कर भी वहां पर मौजूद थे और अपने गीत के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास जी की बारे में जनता को बताने का काम किया अमृतलाल राजभर जी के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का एक दोहा उनके द्वारा बताया गया मन चंगा तो कठौती में गंगा ऐसे कई बातों को बताया गया और सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसे कैलाश कुमार गौतम जी दिनेश कुमार गौतम जी चंधारी सुमन जी बिरेंद्र कुमार गौतम जी मुथून गौतम जी गुलशन कुमार गौतम जी बसराज गौतम जी और आदि लोग उपस्थित रहे

फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + seventeen =