बड़ी धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती चमकसूदजहां माहुल आजमगढ़ में

0
124

 

आजमगढ़ जिले में माहुल नगर पंचायत के बगल के ग्राम चकमकसुदजहा में संत रविदास जी की फोटो लगा कर और माला फूल चढ़ा कर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गयी और कुछ गायक्कर भी वहां पर मौजूद थे और अपने गीत के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास जी की बारे में जनता को बताने का काम किया अमृतलाल राजभर जी के द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का एक दोहा उनके द्वारा बताया गया मन चंगा तो कठौती में गंगा ऐसे कई बातों को बताया गया और सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसे कैलाश कुमार गौतम जी दिनेश कुमार गौतम जी चंधारी सुमन जी बिरेंद्र कुमार गौतम जी मुथून गौतम जी गुलशन कुमार गौतम जी बसराज गौतम जी और आदि लोग उपस्थित रहे

फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 5 =