अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला की दरगाह पर 636 वे उर्स के दौरान 27 मोहर्रम के दिन सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ बसखारी किछौछा शरीफ से चलकर दरगाह लहद खाने पहुचे। बाद नमाज अशर अपने लाव लश्कर के साथ फोकराओ एव मलगो के साथ सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर पहुंचे। मलगो तथा फोखराओ ने स्वागत किया। फोखराओ ने सूफी तराना एव करतब दिखाते हुए 27 मोहर्रम के सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ आस्ताने आलिया पर पहुंचे। जहां पर सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने 27 मोहर्रम की रस्म अदा की। रस्मे गागर अदा करते हुए सज्जादानशीन ने चादर पोशी की तथा देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ मागी। इस अशरफिया
इंतजामया कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ, मेराजुद्दीन किछौछावी, असीम, सिराज अशरफ ,गुड्डू अशरफ, सैफ,लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे मेला प्रभारी कृपा शंकर यादव, उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, करीमुल्ला खान,कांस्टेबल अयूब, खान, आशीष,संतोष यादव, पीएसी के जवान मौजूद रहे।
सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ ने चादर पोशी कर देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी
In