किछौछा/अम्बेडकर नगर। सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने इंतजामिया कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन कर युवाओ के कन्घे पर बडी जिम्मेदारी सौपी। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह में स्थित इंतेजामिया कमेटी का अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ को बनाया। सैयद अजीज अशरफ जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए क्षेत्र में अनेक सामाजिक संस्थाओं से तालुक रखते हुए समाज सेवा में तल्लीन रहते हैं।मंगलवार को सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि कमेटी 31 दिसंबर 2022 तक के लिए प्रभावी रहेगी। कमेटी मखदूम अशरफ की दरगाह में मोहर्रम, उर्स मेला,अगहनिया मेला आदि को व्यवस्थित करने तथा दरगाह आए जायरीनों की सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी निभाएंगे। इंतेजामिया कमेटी में उपाध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ,सचिव मौलाना आफताब,मुनीर शाह कार्यवाहक कार्यालय इंचार्ज,डॉ माजिद कार्यालय इंचार्ज, सैयद औहदुद्दीन अशरफ ऑडिटर, सैयद सहाब अशरफ सब एडिटर, मोहम्मद मोफिद को मेला इंचार्ज बनाया गया।
सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने इंतजामिया कमेटी को भंग कर नई कमेटी का किया गठन
In