अंबेडकरनगर
विधानसभा क्षेत्र जलालपुर के सकरा दक्षिण निवासी हाईकोर्ट अधिवक्ता जुल्फिकार अहमद पुत्र एडवोकेट जमाल अहमद को समाजवादी पार्टी ने अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव नामित किया है। जिससे अधिवक्ता संघ अंबेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ व लखनऊ के अधिवक्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव व पूर्व मुख्य मंत्री मा अखिलेश यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। जुल्फिकार अहमद हाईकोर्ट के तेज तर्रार वकीलों में गिने जाते रहें हैं। उन्होने इस बड़ी जिम्मेदारी सौंपने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पद की गरिमा को देखते हुए उस पर खरा उतरने का भरपूर आश्वाशन दिया है। इस महत्वपूर्ण पद के मिलने पर महमूद आलम, मोहम्मद सिकन्दर, इन्द्र प्रताप राजभर, शैलेश कुमार वर्मा, गंगेश कुमार श्रीवास्तव, कुमार गौरव श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, गुलाम नबी आदि अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र व जिले के तमाम समाजवादी विचार धारा के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।