कोविड टीकाकरण नहीं कराने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन होगा बाधित – जिलाधिकारी

0
179

चंदौली: जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण के प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान विकासखंड चकिया व चंदौली की कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सटीक प्लान बना कर कोविड-19 टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जाना सुनिश्चित हो। ऐसे गांव जहां अधिक संख्या में प्रथम डोज से व्यक्ति वंचित हैं वहां विशेष कैंपों का आयोजन कर अगले दो दिन में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कलस्टर वाइज कैंप लगाकर तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। आम लोगों को जागरूक एवं प्रचार प्रसार करते हुए एक दिन पूर्व ही कोविड वेक्सीनेशन हेतु आयोजित किये जाने वाले कैम्प के विषय में सूचित कर दिया जाए। उन्होंने 19 जनवरी तक की डेडलाइन देते हुए शत प्रतिशत प्रथम डोज के टीकाकरण का कार्य पूर्ण करा लिए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए । इसी प्रकार जिन व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा डोज ड्यू है उनका भी टीकाकरण का कार्य तेजी से करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 18 जनवरी तक समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स एवं सभी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी समयावधि के अनुसार शत प्रतिशत बूस्टर डोज लगवा ले। निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का निर्धारित टीकाकरण/बूस्टर डोज लगाया जाना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिन्होंने अपना कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है उनका वेतन बाधित कर दिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिलाधिकारी ने विद्यालय वाइज 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण से वंचित समस्त बच्चों की लिस्ट तैयार कर अभियान चलाकर कैंप लगवा कर अगले दो दिनों में शत प्रतिशत छूटे हुए बच्चों का टीका करा लिए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विद्यालय व कालेज पूरी तरह सहयोग करें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बैकलॉग डाटा को पोर्टल पर अगले दो दिनों में शत प्रतिशत फीड कर लिया जाए। निगरानी समितियां कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों को निर्धारित दवाओं का किट अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

साजू थॉमस, चन्दौली

In