संवाददाता कादीपुर/सुलतानपुर में दिन दहाड़े हुए लूट कांड में व्यापारी से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल।पूर्व विधायक संतोष पांडेय के नेतृत्व में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद,पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू सहित सपा नेता पहुंचे चौक।पीड़ित व्यापारी से मिलकर ली घटना की पूरी जानकारी।व्यापारी को दिलाया भरोसा,पूरी पार्टी आपके साथ है खड़ी।जिला प्रशासन से पूर्व विधायक ने किया मांग जल्द करे खुलासा।नही तो समाजवादी पार्टी करेगी प्रदर्शन।
के मास न्यूज कादीपुर
In