समाजवादी पार्टी जनपद अंबेडकरनगर ने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की जारी की सूची

0
172

अंबेडकर नगरl समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, नेता विरोधी दल विधानसभा लखनऊ श्री अखिलेश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी की अनुमति से जनपद अंबेडकर नगर के नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत अंबेडकरनगर के प्रत्याशियों की सूची जारी की है l नगर पालिका परिषद अकबरपुर से श्रीमती शारदा राजभर, जलालपुर से श्रीमती खुर्शीद जहां अंसारी, टांडा से इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी एवं नगर पंचायत इल्टीफतगंज से श्रीमती शमा परवीन, किछौछा से श्रीमती दुर्गावती यादव, जहांगीरगंज से श्रीमती निर्मला देवी, नगर पंचायत राजेसुलतानपुर से श्री विनोद कुमार प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया l

In