दो सगे भाईयो की हुई हत्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधनाथ पाल

0
82

जौनपुर- समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमण्डल खेतासराय के बभनौटी वार्ड निवासी मृत सगे भाइयों के घर पहुंचा जहां डा. पाल ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, अपराधी बेलगाम है। उनको अपराध करते समय किसी प्रकार का भय नहीं रहता है। आज यह घटना उसका जीता जागता उदाहरण है। इस अत्यंत दुखद घटना से पूरा समाजवादी परिवार दुखी है। इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो भी मदद होगी, समाजवादी पार्टी करेगा। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस घटना के बारे में अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से समाजवादी पार्टी की मांग है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दें। मृतक के परिवार में एक बेटी बची जो बूढ़े माता—पिता का देखभाल करेगी, उसे भाजपा सरकार पक्की नौकरी दे जिससे उनका जीवन यापन चल सके। इस अवसर पर खेतासराय चेयरमैन वसीम अहमद, हीरा लाल विश्वकर्मा, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, अजय विश्वकर्मा, मेवा लाल गौतम, अनिल दूबे, अखिलेश यादव, घनश्याम यादव, दीपक विश्वकर्मा, जगरनाथ यादव, दिनेश गौतम, अजय प्रजापति, अर्जुन पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 4 =