गाजीपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी का गाजीपुर आगमन पर दिलदारनगर तहसील अंतर्गत फूली गांव मे स्थित एम एफ मेमोरियल स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी के प्रतिनिधि बलिराम पटेल व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल यादव रहे।स्वागत समारोह के दौरान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा, कि पार्टी का विकाश हौसले से होता है। पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है। यहां पर जितने भी लोग है, सब महत्वपूर्ण है। समाजवादियों के विकास का इतिहास रहा हैं। जितना विकास अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में किया वह दूसरी सरकारों ने नहीं किया। स्वागत से गदगद नवनियुक्त प्रदेश सचिव सैफ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे मै बखूबी निभाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जिस विश्वास के साथ मुझे मौका दिया है, मैं हमेशा उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सपा जमानिया विधानसभा के अध्यक्ष अनिल यादव तथा पूर्व अध्यक्ष रणजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी प्रदेश सचिव शशिकांत भारती, जोनल प्रभारी काशीनाथ यादव, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, शमशेर अहमद, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव व बसंत यादव, अम्बरीष यादव, सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, हरिवंश यादव, रिशू, अनिल यादव के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर