मधुबन तहसील के अंतर्गत विभिन्न दुकानों से लिये गए खाद्य पदार्थों के नमूने

0
28

 

जनपद म ऊ /मधुबन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व के अवसर पर मिठाईयां एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी मधुबन अवधेश चौहान एवं सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज तहसील क्षेत्र मधुबन के विभिन्न स्थलों पर मिलावट के संदेह में औचक निरीक्षण कर छापेमारी करते हुये विभिन्न मिठाईयों तथा अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूनें खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है। भोला तिराहा मधुबन स्थित मेसर्स रूद्रांश स्वीट्स प्रो०-श्री प्रदीप गुप्ता के प्रतिष्ठान से रिफाइण्ड सोयाबीन आयल, छेना मिठाई का नमूना तथा संदूषण की आशंका पर 162 किलोग्राम मिल्ककेक, मूल्य रू0 37260 को मौके पर विनष्ट कराया गया।
मधुबन स्थित श्री ऋतिक मद्धेशिया के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू एवं खोया का नमूना।
मधुबन स्थित श्री राकेश कुमार के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना।
मधुबन स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-मद्धेशिया स्वीट्स से नारियल लड्डू, केशर बाटी एवं छेना टोस्ट मिठाई का नमूना।
सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित श्री रामजन्म गुप्ता के प्रतिष्ठान से कचरी एवं बेसन का नमूना।
संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार राना, श्रीमती बिन्दु पाण्डेय तथा श्री सत्यराम यादव उपस्थित रहे,,,,,के मास न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट म ऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 3 =