संदीप अग्रहरि हत्याकांड के मामले में, नौ गिरफ्तार

0
2

 

अखण्ड नगर
गोसैसिंहपुर निवासी संदीप अग्रहरि के हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी ही तत्परता से काम किया तथा पुलिस के हाथ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमें नौ हत्यारों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु 0 अ 0 सं 0 297/2024 धारा 191(2)/103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस व 3/5/9/25/27 आर्म्स एक्ट थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों में 01. राज वर्मा उर्फ अलवर्टराज वर्मा पुत्र स्व 0 राकेश वर्मा निवासी ग्राम खेमपुर थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर 02.शिवम वर्मा पुत्र राम चरन वर्मा निवासी ग्राम रोहनी खोजगीपुर थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर 03-.सौरभ वर्मा उर्फ कुलदीप वर्मा पुत्र रामअवतार वर्मा 4–आलोक कुमार पुत्र भोले उर्फ शिवप्रसाद निवासी गण ग्राम विभार पुर थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर 05.सैफुल्लाह पुत्र जैनुल्लाह 06.मो0 शाहबान पुत्र मो0 इरफान 07. फिरोज अहमद पुत्र अब्दुल अव्वल 08.वारिश पुत्र इजहार अहमद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर 09. राजेश अग्रहरि पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम विनबनपुर थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर को ग्राम बरियारपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
दो अदद देशी पिस्टल 32 बोर,6 अदद जिन्दा कारतूस
चार अदद देशी नाजायज तमंचे 12 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस
तीन अदद डण्डे तथा
एक अदद कार एस प्रेसो UP44BF1058 बरामद किया गया है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 2 =