गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मधुबन गांव मे संत सिरोमणी रविदास जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 12 से 15 फीट ऊंची रविदास जी की प्रतिमा को पूरे गांव के लोग मिलकर मधुबन गांव से लेकर मलिकपूरा बाजार तक झांकी निकाली गई। इसके उपरांत सभी ने मिलकर संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा को गांव में बने पंडाल में स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मधुबन युवा मोर्चा दल द्वारा आयोजित किया गया। इस मूर्ति को बनाने में संदीप कुमार ने अपना योगदान प्रदान किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में चंद्रिका प्रसाद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जिनके देखरेख में मधुबन युवा मोर्चा दल ने इस प्रोग्राम को भव्य रूप देने का कार्य किया। इस दौरान सभी ने आज क्या है, रविदास जयंती, आज क्या है, मांघी पूर्णिमा, मन चंगा तो, कठौती में गंगा आदि का उच्च स्वर उद्घोष करते हुए झांकी निकाली। इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद ने बताया, कि आज देश को रविदास जैसे संत की जरूरत है, जो इस देश में व्याप्त जाति, पाति की भावना और धार्मिक कट्टरता को समाप्त कर देश में सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने का सही रास्ता दिखा सके। इस समारोह में मुख्य रूप से सुनील, इंदल, सरवन, अनीश निगम, मनोज, राहुल, आशीष आदि ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर