जौनपुर– जिले के थाना सरायख्वाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सोहराब, औरंगजेब और तबरेज शामिल हैं, जो तीनों गिरधरपुर गांव, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के रहने वाले हैं। ये तीनों अभियुक्त मु0अ0सं0 33/24 स्टेट बनाम सोहराब थाना सरायख्वाजा, धारा 323/504 भादवि में वांछित थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम :
1. सोहराब पुत्र युसुफ, निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।
2. औरंगजेब पुत्र युसुफ, निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।
3. तबरेज पुत्र युसुफ, निवासी गिरधरपुर थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।पुलिस टीम में शामिल अधिकारी :
1. उप निरीक्षक बृजेश सिंह, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।
2. हेड कांस्टेबल परमात्मानन्द यादव, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर।
पुलिस ने बताया कि ऐसे वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।