कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया गया

0
40

गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय द्वारा झांकी निकालकर स्कूल चलो अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे और सभी स्कूल के बच्चों के द्वारा बैनर लेकर नसीरपुर ग्राम में घुमाया गया और बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, सभी बच्चों को निशुल्क दो सेट यूनिफॉर्म दिया जाएगा, जूता, मोजा और बैग दिया जाएगा। दोपहर मे पका हुआ पौष्टिक आहार निःशुल्क दिया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरित की जाएंगी। सभी बच्चों को प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा दी जाएगी। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि, सभी लोग स्कूल आए और अपने बच्चे एवं बच्चियों का नामांकन सरकारी बेसिक विद्यालय में करवाए जिससे उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकें। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 1 =