उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के स्काउट छात्रों नें मण्डलीय रैली में अपने संवर्ग में गोल्ड मेंडल जीता

0
32

गाजीपुर। जनपद मे आयोजित भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, मण्डल वाराणसी की 26 वीं मण्डलीय प्रतियोगिता सादात गाजीपुर के वैंजल बघेल इण्टर कालेज, मिर्जापुर, पर सम्पन्न हुई, रैली में मण्डल के सभी जनपदों के अपने संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त स्काउट और गाइड ने अपने-अपने संवर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने वर्दी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, प्राथमिक चिकित्सा, गाठें बंधन, कैम्प फायर,  सिंग्नलिंग, साहसिक क्रियाकलाप, खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाना, कार्यानुभव प्रदर्शनी, कैम्प क्राफ्ट, तम्बू निर्माण, गैजेट्स, कैम्प सजावट व साफ-सफाई, शारीरिक प्रदर्शन, पायनियरिंग, समसामयिक परम्परा व विशेषता विषय पर आधारित झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेट व टावर निर्माण, आदि की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का परीणाम निम्न रहा- ब्लाक बेसिक स्काउट संवर्ग से जनपद गाजीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के छात्रों ने प्रथम स्थान तथा जनपद चन्दौली द्वितीय स्थान तथा बेसिक गाइड संवर्ग में जनपद चन्दौली की छात्राओं ने प्रथम स्थान तथा गाजीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की छात्राएं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नगर बेसिक स्काउट संवर्ग में पी. एम. श्री कम्पोंजिट विद्यालय, धरवा के छात्र तथा नगर बेसिक गाइड संवर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तहसील माध्यमिक जुनियर स्काउट संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय, जौनपुर तृतीय स्थान और तहसील माध्यमिक सीनीयर स्काउट संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, जौनपुर द्वितीय, चन्दौली तृतीय स्थान, नगर माध्यमिक जुनियर स्काउट संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, जौनपुर द्वितीय, चन्दौली तृतीय स्थान व नगर माध्यमिक सीनीयर स्काउट संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, जौनपुर द्वितीय, चन्दौली तृतीय स्थान, तहसील माध्यमिक जुनियर गाइड संवर्ग में जौनपुर प्रथम, गाजीपुर द्वितीय चन्दौली तृतीय स्थान और तहसील माध्यमिक सीनीयर गाइड संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय प्राप्त किया। नगर माध्यमिक जुनियर गइड संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय जौनपुर तृतीय स्थान और नगर माध्यमिक सीनीयर गाइड संवर्ग में गाजीपुर प्रथम, जौनपुर द्वितीय चन्दौली तृतीय स्थान प्रापत किया। गेट की प्रतियोगिता में गाजीपुर प्रथम, चन्दौली द्वितीय, जौनपुर तृतीय स्थान पर रहा, तथा टावर में चन्दौली प्रथम, जौनपुर और गाजीपुर संयुक्त रूप से दुसरा स्थान पर रहा। सभी प्रतियोगिताओं में 484 अंक प्राप्त कर ओभर आल चैम्पियन जनपद गाजीपुर प्रथम स्थान, 324 अंक के साथ चंदौली द्वितीय स्थान तथा 242 अंक के साथ जौनपुर तृतीय स्थान पर रहा।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − six =