बडौरा (गाजीपुर), कासिमाबाद तहसील अन्तर्गत बडौरा में अस्थाई गौ आश्रय केंद्र का एसडीएम राजेश प्रसाद के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रय के अगल बगल बहुत सारे गंदगी मिले। पशुओं का रखरखाव, भी समुचित ढंग से नहीं हो रहा था। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश प्रसाद ने देखा कि गायों के सुखा भूसा खाने को दिया गया था। इसमें हरे चारे, तथा पशु आहार का अभाव था। ये सब हालात देखकर एसडीएम कर्पूरी विकास संस्थान के संचालक शशिभूषण और कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद को फटकार लगाई। इस केन्द्र पर 289 पशु मिले जिसमे 3 घायल पशु मिले। पशुओं की हालत बहुत दयनीय मिली।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़
In