गाज़ीपुर/कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद के नेतृत्व मे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित सुपरवाइजरों की बैठक ली गई । इस बैठक के दौरान एसडीएम राजेश प्रसाद ने कहा कि शासन के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाता एवं महिला मतदाताओं का वोटर लिस्ट में अधिक से अधिक नाम बढाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि निर्वाचन विभाग के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल 439 बीएलओ है ।जिला अधिकारी के निर्देश पर आज सभी बीएलओ को गांव में जाकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाना था । और सभी सुपरवाइजरो की जिम्मेदारी थी कि सभी बीएलओ की कार्यवृत्ति का रिपोर्ट एसडीएम को रिपोर्ट करना था ।जिसमें मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कुल 11 सुपरवाइजर है ।इस समीक्षा बैठक में चार सुपरवाइजर की अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु मुहम्मदाबाद एसडीएम को लिखित रिपोर्ट करते हुए जिलाधिकारी महोदया को कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित किया गया।जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।इस बैठक में तहसीलदार जया सिंह,नायब तहसीलदार अनुराग यादव सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज










