सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक/ पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

0
1

आलापुर /अंबेडकर नगर: आलापुर विधानसभा के रामनगर स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी द्वारा पार्टी के संस्थापक/ पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व सांसद एवं आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त जी उपस्थित रहे l

मुख्य अतिथि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ 0राम मनोहर लोहिया की विरासत को संभालने का कार्य यदि किसी नेता ने किया है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था l संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर डॉ0 राम मनोहर लोहिया ने समाज में सामाजिक परिवर्तन एवं समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ाई लड़ने का कार्य किया है और इस लड़ाई को और आगे बढ़ने का कार्य किया है तो नेताजी मुलायम सिंह यादव ने किया था l निश्चित तौर पर मेरे साथियों आज समाज में दलितों,पिछड़ा, मजलूमों एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए संघर्ष करने का काम किया है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था l

मुलायम सिंह यादव को सर्व समाज का नेता के रूप में माना जाता था l इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने कहा कि आप सभी साथियों से अपील करता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार हटाकर अखिलेश यादव को इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करना होगा तभी यह नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूंl कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया l कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख विकास यादव, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, राम अचल यादव एडवोकेट, रामप्रकाश यादव, गंगा प्रसाद यादव, लालमणि गौड़, राम जीत निषाद मैं संबोधित किया l कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष राज बहादुर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कनौजिया, सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, सुरेंद्र वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार, नायबे आलम, राजेंद्र प्रसाद, रामानुज यादव, रणविजय यादव, सपा नेता संजय शर्मा, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, हरिशंकर यादव, सुभाष यादव, गया लाल यादव, मुकेश यादव, बृजेश यादव, राजकुमार यादव, प्रेम सागर प्रजापति, बिंदेश्वरी यादव, दयाराम गौतम, नसीम अहमद, बच्चू लाल सोनकर, नीरज यादव,महेंद्र यादव,रामलौट चंचल, संजीव यादव,नीरज यादव, नाटे यादव,राम मूरत गौतम, राजेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव,शिवमंगल यादव, श्याम देव यादव, जियावान यादव,वासुदेव,रवि गौतम, सुरेंद्र गौतम,राम इकबाल, श्याम देव यादव, अखिलेश यादव,घनश्याम यादव, उमाकांत यादव, अंबिका गौड़, रमाकांत यादव, संदीप यादव, युवा नेता विश्वनाथ यादव, इमरान रिजवी,शिव शंकर, राम केवल यादव, रामचरण गौतम,पप्पू यादव, शिव शंकर निषाद, फौजदार पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − two =