प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आजमगढ मण्डल की टीम का चयन

0
2

 

जनपद -मऊ/बलिया मोड़ /डाक्टर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम म ऊ खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में यू०पी० कुश्ती एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 से 29 सितम्बर 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ की मंडलीय टीम हेतु जनपद मऊ की जनपदीय टीम के चयन/ट्रायल्स दिनांक 16 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 से डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ियों की आयु जन्म वर्ष 2007-2008 के मध्य होनी चाहिए और 15 वर्ष की आयु वाले खिलाडी मेडिकल (वर्ष 2009) देकर भाग ले सकते है। जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सब-जूनियर बालक कुश्ती वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित खिलाडियों का मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 18 सितम्बर 2024 को क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में प्रातः 10ः00 से किया जाएगा। मण्डल स्तर पर चयनित बालक खिलाड़ी दिनांक 27 से 29 सितम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में सब-जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस स्पोर्ट्स स्टेडियम कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है ,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 17 =