पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता हेतु मऊ के जनपदीय टीम का चयन

0
5

 

जनपद मऊ के क्रीडाधिकारी डी0पी0सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18-20 सितम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवी पाटन गोण्डा में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ की मंडलीय टीम हेतु मऊ का जनपदीय चयन / ट्रायल्स दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को सायं 03ः00 बजे से जिला खेल कार्यालय, डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में चयन / ट्रायल्स किया जायेगा।
उक्त चयन / ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सीनियर पुरूष कबड्डी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष कबड्डी खिलाड़ी इस चयन / ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर पुरूष कबड्डी खिलाड़ी का मंडलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 17 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में सम्पन्न कराया जाएगा।
मण्डल स्तर पर चयनित खिलाडी दिनांक 18 से 20 सितम्बर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवी पाटन गोण्डा में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
नोट- आगामी 16 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली जनपदीय कुश्ती चयन/ट्रायल्स खेल निदेशालय के आदेशानुसार अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया गया है आदेश मिलने पर जिला खेल कार्यालय द्वारा पुनः चयन/ट्रायल्स की दिनांक व समय निर्धारित किया जाएगा।के मास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 5 =