बसखारी अम्बेडकरनगर। साध्य हलचल/अयोध्या समाचार के ब्यूरो चीफ मनीष मिश्रा के असमयिक निधन से क्षेत्रीय पत्रकारों समाजसेवियों, एवं राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक वरिष्ठ पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है। वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार बचुली मिश्र ने मनीष मिश्रा के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। तो वही उपजा के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने उनके निधन सर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने पत्रकारिता का क ख ग सिखाने वाले पत्रकारिता जगत के अपने अभिभावक एवं संरक्षक को खो दिया है। जिसकी कमी जीवन पर्यन्त हम लोगों को खलेगी। उपजा के तहसील अध्यक्ष इसरार अहमद ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि वो हम लोगों के गार्जियन स्वरूप थे। जिसकी भरपाई आजीवन नही हो सकती। पूर्व एमएलसी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विशाल वर्मा एवं बसखारी ब्लॉक के पूर्व प्रत्याशी संजय गुप्ता ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन को सामाजिक क्षति बताया। टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि स्व0 मनीष मिश्र की स्मृतियां ही अवशेष हैं। वो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जीवन प्रयन्त याद किए जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेराजुद्दीन किछौछवी ने उनके निधन को समाज में पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक स्वर्गीय मनीष जी पत्रकारिता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाअध्यक्ष विकास मोदनवाल युवा जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा,युवा भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य युवा महासभा के जिला अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि इधर कई वर्षों से सोशल मीडिया पर उनकी खबरों को पढ़कर ही दिन की शुरुआत होती थी।उनकी लेखनी युवाओं के लिए भी प्रेरणाश्रोत थी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मनोज मद्धेशिया,इसी संगठन से जुड़े असलम अब्बास, जीआरपीसी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सिफत हुसैन, सत्येंद्र यादव, जावेद अहमद, विजय कुमार, आनंद मोहन, उपजा के जिला महामंत्री अरुण मिश्र, कोषाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, तहसील अध्यक्ष इसरार अहमद, अंखड प्रताप सिंह, बिमल सिह, अभिषेक अग्रहरि,नरेंद्र कुमार तिवारी, एसएन त्रिपाठी, मोनू श्रीवास्तव,अनुज कुमार यादव, गिरीशचंद्र मिश्र, मुकीम खान,प्रशान्त सिंह,शाहनवाज हुसैन राकेश कुमार,दिलीप सोनी,हर्शित सिह, रितेश पांडे, संदीप जयसवाल जितेन्द्र भार्गव अरविंद शुक्ला, बृजेश उपाध्याय, रोहित पाठक, अभिषेक सिंह, मोहम्मद कौसर, पीयूष चतुर्वेदी आदि पत्रकारों ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत थे उनके असामयिक निधन पर हर कोई आहत
In