वरिष्ठ पत्रकार शिवलोचन राम की सड़क दुर्घटना मे हुई दर्दनाक मौत

0
11
गाजीपुर। जनपद के जखनियॉ तहसील अंतर्गत गौरा खास गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार शिवलोचन राम  (55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना मे हुई दर्दनाक मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार शिवलोचन राम गौरा खास अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने के बाद जखनियाॅ बाजार मे खाद लेने के लिए बाइक से जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में शाहापुर सोंमरराय गांव निवासी गौरव चौहान पुत्र शिवराम चौहान पीछे बैठा रिश्तेदार सत्यम चौहान के साथ जखनियॉ से घर के लिए जा रहा था, कि नयी रेलवे क्रासिंग गौरा खास के पास सड़क पर आमने-सामने दोनो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसकी वजह से पत्रकार शिवलोचन राम आरसीसी रोड पर औधें मुंह गिर गए जिससे उनके गर्दन सहित सर में गंभीर चोट लग गई। और पत्रकार शिवलोचन राम की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों व शुभचिंतकों के साथ पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।  शिवलोचन राम भारत ए टू जेड न्यूज के जिला रिपोर्टर थे। परिवार मे चार भाइयों में सबसे छोटे थे, वे अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री व नाती – पोता से भरा पुरा परीवार छोड़ गये। अभी उनके छोटे पुत्र की शादी नही हुई है। पत्रकार शिवलोचन ने अपने जीवन काल में काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए केंद्रीय मानव सेवा संगठन नई दिल्ली से जुड़े और जुड़कर इन्होंने समाज सेवा का कार्य करना सुरू किया। बाद में वह के.मास. न्यूज के साथ जुड़कर समाज सेवा का कार्य किया। उसके उपरान्त उन्होंने न्यूज फ्लेम और अंत मे उन्होंने भारत ए टू जेड न्यूज में कार्य करते हुए आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अभी उनके मृत शरीर को मरचरी हाउस, सदर अस्पताल गाजीपुर मे रखा गया है, कल उनके मृतक शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 6 =