प्रधान के घर से चोरी गई मोबाइल सर्विलांस के द्वारा बरामद तीन गवाहों के अलग अलग बयान

0
207
  • अखंड नगर/ सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के अलाउद्दीन पुर गांव में चोरी हुई मोबाइल दोस्तपुर थाना अंतर्गत कैथी जलालपुर निवासी आरती के द्वारा थाने में जमा की गई। आरती ने बताया मैं मोबाइल को अखंड नगर में पाई हूं जबकि प्रधान पति महेन्द्र कुमार ने बताया यह मोबाइल हमारे बरामदे से गुम हुई थी आरती ने बताया मैं यह मोबाइल 5 महीने पहले अखंड नगर बाजार में पाई थी। जबकि महेंद्र कुमार का कहना है यह मोबाइल 15 जनवरी यानी ढाई महीना पहले चोरी हुई थी सर्विलांस वालों ने आरती से मोबाइल जमा करवा कर महेंद्र कुमार से सुबूत लेकर मोबाइल महेंद्र कुमार को सौंप दिया।आरती के मुताबिक मोबाइल अखंड नगर बाजार में सड़क पर गिरी पाई गई। किंतु आरती के गांव के रिश्ते मेंभतीजे बृजेश ने जिसके साथ आरती दवा लेने गई थी उसके अनुसार यह मोबाइल आरती वारिसहिजन में पाई थी। के मास न्यूज़ टीम के द्वारा जब आरती ने से बातचीत की गई तो आरती ने बताया कि मेरे साथ जो लड़का दवा लेने गया था वह परदेस चला गया है

उसका नाम बृजेश है किंतु जब उससे गहराई से बातचीत की गई तो वह तुरंत बृजेश को बुलाने के लिए एक बच्चे उसके घर भेज दिया और फिर बृजेश को बुलवाया। इससे यह साबित होता है कि आरती साफ-साफ झूठ बोल रही है यह मोबाइल वह पाई नहीं बल्कि किसी के द्वारा दिया गया है। आरती उसका नाम बताने से आनाकानी कर रही है। आरती के मुताबिक मोबाइल 5 महीने पहले आरती को मिला किंतु आरती के मोबाइल जमा करवाने वाले गवाह दोस्त पुर निवासी भैरवनाथ सोनी के मुताबिक आरती ने बेवाना थाना के दरोगा के सामने 3 महीने पहले मोबाइल को पाना कबूल किया है ।इससे यह बात साफ है कि आरती सरासर झूठ बोल रही है। आरती से बातचीत में आरती के दोस्त अलाउद्दीन पुर निवासी शिव और बृजेश और भैरवनाथ सोनी तीनो लोगों के नाम सामने आये है
भैरवनाथ सोनी ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि मैं मोबाइल ले जाकर दरोगा के पास जमा करवाया और वहां पर मैंने जमा करवाने की गवाही भी दिया है जब जरूरत पड़े मैं थाने चल सकता हूं। किंतु बृजेश और शिव का क्या रिश्ता है आरती से यह पता नहीं चल पाया है। आरती की बातों से यह पता चलता है कि या मोबाइल महेंद्र कुमार का नहीं है किंतु सर्विलांस के अधिकारियों के पास जमा प्रूफ से यह साबित होता है कि यह मोबाइल महेंद्र कुमार का ही है और महेंद्र कुमार की मोबाइल महेंद्र कुमार के अनुसार उनके बरामदे में लगे चार्जिंग पॉइंट के पास से गायब हुई है इस बात का खुलासा आरती और शिव के संबंध से ही संभव है। जैसा कि आरती कि ससुराल वन गोवाडी में है किंतु आरती अपने मायके में ज्यादा रहती हैं और उसका अपने पति से मुकदमा चल रहा है सूत्रों के मुताबिक आरती और शिव का गहरा संबंध है आरती ने भी बात की पुष्टि की है कि मैं उनसे बात करती थी हमारी उनकी बराबर बात होती है।
अब सवाल यह पैदा होता है की आरती झूठ बोलकर किसे बचाना चाह रही है जैसा कि मोबाइल तो मिल गया किंतु मोबाइल के लगा सिम कार्ड नहीं मिला है।
अखंड नगर थाने के अंतर्गत कई गांव में तमाम चोरियां हुई हैं ऐसे ऐसे छोटे-छोटे चोरों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से बड़ी चोरियां भी करवा सकते हैं ।इससे लोगों को सावधान रहना है ।और पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए जब तलक इसका पर्दाफाश ना हो जाए पुलिस को इसकी खोजबीन करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में हो रही बड़ी चोरियों पर लगाम लगाई जा सके

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In