गंभीर रूप से हुआ घायल पत्रकार के परिजनो ने लगाए गंभीर आरोप

0
6

 

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तनपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव कपड़ा कि फरिहा में कपड़ा कि दूकान है।और एक अखबार के पत्रकार भी है ।बीती रात्रि 9बजे के करीब फरिहा से मुहम्मद पुर के तरफ जा रहें थे की अभी वे उम्मा के पूरा गांव के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवार ने टक्कर मार दिया और उसके बाद कार को तीन बार आगे पीछे कर इनको रौंद डाला जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। और बाइक छतीग्रस्त हो गई और घायल अवस्था में रोड पर पड़े हुए थे। और कार सवार भाग गए थे।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से ब्लॉक मोहम्मदपुर इलाज के लिए भेजा जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया । वहां पर स्थिति में सुधार न होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर स्थित गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों ने बताया कि यह एक्सीडेंट नही है जानबूझ कर किसी ने प्राण घातक हमला किया है थाना प्रभारी निजामाबाद सचीता नंद यादव ने बताया है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और रोड पर सी सी कैमरा कि जांच पड़ताल किया जा रहा है। फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − three =