सातवें राष्ट्रीय पोषण माह कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में हुआ

0
1

 

जनपद मऊ, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने स्टालों का किया अवलोकन,7वें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्याशाला का आयोजन नगर पालिका कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया।इस वर्ष के पोषण माह का मुख्य थीम है एनीमिया टेस्ट, ट्रीट, टॉक, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष रहें। कार्यक्रम में कन्वर्जेन्स विभागों मुख्यतः स्वास्थ विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं अन्य की सहभागिता रही। कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा कार्यशाला में पोषण पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाये गये। कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न योजना के अन्तर्गत मोटे अनाजों का प्रदर्शन एवं उनसे होने वाले लाभ का स्टॉल के माध्य से प्रचार प्रसार किया गया। उद्यान विभाग द्वारा औषधियों, फलों एवं पोषण वाटिका हेतु पोषक फल, सब्जियों का प्रदर्शन किया गया। आई०सी०डी०एस० विभाग द्वारा रेसीपी प्रदर्शन एवं विभागीय स्टॉल लगा कर कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को जागरूग किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं लिंग भेद पर चर्चा की गयी। डॉ० दिनेश यादव द्वारा बी०एच०एस०एन०डी० सत्र एवं ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण में आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आशा की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोपागंज राजेश कुमार सिंह द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर रंजीत कुमार द्वारा प्रतिवर्ष मनाये जाने राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व की जानकारी दी गई । बाल विकास परियोजना अधिकारी परदहां संजीव कुमार द्वारा कुपोषण के विभिन्न प्रकारों एवं उससे रोक थाम की उपायो पर चर्चा की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर मण्डॉव अश्वनी कुमार राय द्वारा ऊपरी आहार विषय आदि पर प्रकाश डाला गया। कन्वर्जेन्स विभागों के स्टॉल का अवलोकन मुख्य अतिथि श्री मनोज राय जिला एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करायी गयी। कार्याशाला में राज्यपाल महोदया के निर्देश के क्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आगनबाडी केन्द्रों को दिये गये किट के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्याशाला में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक ले जाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने हेतु आह्वाहन किया गया।
कार्यशाला का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी घोसी राधेश्याम पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ-साथ प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी दोहरीघाट एवं बडरॉव श्रीमती उषा यादव, श्रीमती ज्ञानमती चौधरी, मुख्य सेविका श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती ललीता कुश्वाहा, श्रीमती बेबी परवीन एवं जनपद की विभिन्न परियोजनाओं की आंगनबाडी कार्यकत्री, गर्भवती महिलाये / धात्री महिलायें एवं लाभार्थी उपस्थित ,,,सूत्र ,,सूचना कार्यालय ,के मास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − ten =