शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने हंसराजपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया

0
30

गाजीपुर। शादियाबाद थाना प्रभारी (SHO) श्याम जी यादव ने हंसराजपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव (जो 1 से 5 अक्टूबर 2025 तक चलेगा) की सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के मुख्य बिंदु मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, फायर टेंडर की उपलब्धता और आपातकालीन निकास मार्गों की जांच की गई। SHO ने निर्देश दिए, कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। ट्रैफिक प्रबंधन के तहत आसपास के सड़कों पर यातायात प्रवाह को सुगम बनाने के लिए बैरिकेडिंग और डायवर्जन प्लान तैयार करने के आदेश दिए। विशेष रूप से हंसराजपुर बाजार रोड पर पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और व्हीलचेयर जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था का सुझाव दिया। अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंडाल में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरणों, पटाखों और मूर्ति विसर्जन के दौरान आग से बचाव के उपाय व फायर डिपार्टमेंट से समन्वय स्थापित करने को कहा गया। दुर्गा पूजा समिति को शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉ.ईरज राजा के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पूरे गाजीपुर में त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने के लिए थाना स्तर पर लगातार पैट्रोलिंग और निरीक्षण अभियान चलाए जा रहे हैं। हंसराजपुर दुर्गा पूजा समिति ने SHO के सुझावों का स्वागत किया और सभी कमियों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गया। श्रद्धालु त्योहार का आनंद लेने के लिए तैयार रहें, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करें। जिससे इस त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × one =