शौच के लिए गई युवती आई गिरे हुए विद्युत तार के चपेट में हुईं मौत

0
96

 

अखंड नगर/कादीपुर
अखण्ड नगर थाना क्षेत्र पतजूपहाड़ पुर गांव में बीती रात शौच के लिए गयी। लोक युवती की गिरे हुए विद्युत तार में हो रही आपूर्ति की चपेट में आने से हुई मौत। परिवार वालों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखंड नगर पर लेकर आए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां ने थाने में विद्युत विभाग की लापरवाही बरतने हेतु मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
परिवार एवं क्षेत्रीय लोग बिना मुकदमा पंजीकृत किए बिना शव को पोस्टमार्टम हेतु नहीं लेजाने पर अड़े हुए हैं। जेई विद्युत उप केन्द्र अखण्ड नगर ने बताया कि देररात विद्युत तार टूटने की सूचना मिलने पर आपूर्ति बंद कर दी गई थी।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 4 =