*चकिया/अंबेडकरनगर*
विकास खण्ड भियांव ग्राम सभा चकिया में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रीमद भागवत कथा यज्ञ पाठ का आयोजन किया गया।श्रीमद भागवत कथा यज्ञ पाठ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा भागवत पंडाल से बैंड बाजे के साथ प्रारम्भ हुईं जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रख कर गाती हुईं चलती रही , उनके आगे बैंड बाजे चल रहे थे, बैंड बाजे पर गांव के युवा थिरक रहे थे। कलश यात्रा प्राचीन मन्दिर और गांव की परिक्रमा करते हुए वापस भागवत पंडाल में संपन्न हुई। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक राधा रानी जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद् भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक तथा आध्यात्मिक विकास होता है।