एक दिन पूर्व मारपीट में हुई भाई की मृत्यु की रिपोर्ट लिखाने बहन आई थाने, शासन प्रशासन से किया न्याय की मांग

0
695

सुल्तानपुर/मार पीट में हुई भाई की मृत्यु की बहन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अवगत हो कि बीते दिनों दिनांक 21/02/2024 को कुछ विवाद को लेकर असमाजिक तत्वों द्वारा ग्राम पंचायत गोपालपुर ( धर्मापुर) थाना अखंड नगर सुल्तानपुर में धारदार हथियारों से मारपीट की गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट बहन ने दर्ज कराई है।दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक रेनू पुत्री विनोद ग्राम गोपालपुर पोस्ट मोकलपुर थाना अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर का कहना है कि दिनांक 2 फरवरी 2024 को शाम 6:00 बजे मेरे गांव के निवासी जगदीश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम गोपालपुर पोस्ट मोकलपुर थाना अखंड नगर जनपद सुलतानपुर ने मेरे घर पर लाकर एक मोटरसाइकिल खड़ी करने लगे । मेरे द्वारा मना करने पर वह मुझे व मेरे परिवार को गालियां देते हुए चले गए उसकी थोड़ी देर बाद लगभग 6:30 बजे जगदीश पुत्र दयाराम, अतुल यादव पुत्र निन्हू, राम जगत पुत्र दयाराम, दान बहादुर पुत्र धर्मराज, अजय कुमार पुत्र दान बहादुर, सुंदर लाल पुत्र हरखाली, दयाराम पुत्र सभई, धर्मराज पुत्र कल्पू,जगी उर्फ जग्गी निषाद पुत्र बांकेलाल निवासी गण ग्राम गोपालपुर, रोशनी पुत्री दयाराम निवासी ग्राम गोपालपुर , अशोक कुमार (दयाराम के दामाद) ऊषा पत्नी अशोक कुमार निवासी ग्राम लोरपुर तथा कुछ अन्य अज्ञात लोग धारदार हथियार चाकू लोहे की रात लाठी व कुल्हाड़ी लेकर मेरे घर पर आए और गाली गलौज देते हुए पूरे परिवार को खत्म करने के लिए कहने लगे। उन लोगों को देखकर हम लोग घर में भाग गए इस पर वह लोग गाली गलौज देते हुए हमारे घर में घुस गए और मारपीट करने लगे हमारे घर में रखें सामान को तोड़ डालें। अतुल यादव पुत्र निन्हू यादव ने जाति सूचक गालियां देते हुए कहा, सूर्य प्रताप चमार के साले को सब लोग घसीट कर खेत की तरफ ले चलो और खत्म कर दो। अतुल यादव ने स्वयं सूर्य प्रताप को घसीट कर खेत में ले गया और पेट में चाकू मारने लगा जगदीश गंडासे और राम जगत कुल्हाड़ी से मारने लगे। सूर्य प्रताप को बचाने के लिए पहुंचे इन्द्रसेन को भी सभी लोग गिराकर मारने लगे। बचाने आए परिवार के सभी लोगों को पकड़ पकड़ कर मारने लगे। जिससे रेनू पुत्री विनोद, कृष्णा देवी पत्नी विनोद, भानु प्रताप पुत्र शिवमूरत, हरिओम पुत्र विनोद, रोली पुत्री विनोद, तथा राधेश्याम पुत्र अर्जुन को भी काफी मारा पीटा। डायल 112 पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस वह थाना प्रभारी अखंड नगर के द्वारा घायलों को सीएचसी अखंड नगर पहुंचाया गया जिसमें सूर्य प्रताप की सीएचसी अखंड नगर जाते वक्त रास्ते में ही मृत्यु हो गई । सीएचसी अखंड नगर में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया ।इंद्रसेन पुत्र कौशलेंद्र को सीएचसी अखंड नगर से जिला अस्पताल अंबेडकर नगर व अंबेडकर नगर से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया ।इलाज के दौरान इंद्रसेन की भी मृत्यु हो गई।कृष्णा देवी पत्नी विनोद, भानु प्रताप पुत्र शिवमूरत का ईलाज पीजीआई टांडा अंबेडकर नगर में चल रहा है।फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए घटना स्थल पर पीएससी तैनात कर दी गई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में अपराधियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भारतीय दंड संहिता 1860 धारा संख्या 147, 148, 452, 323, 504, 506, 427, 302 तथा  अनुसूचित. जाति.,अनु.जनजाति (नृशंसता 3(2)(V) निवारण) अधिनियम 1989( संशोधन 2015) के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × five =