श्री मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कॉलेज जलालपुर में स्मार्टफोन का किया गया वितरण

0
331

*जलालपुर अंबेडकरनगर* तहसील क्षेत्र जलालपुर स्थित श्री मुलायम सिंह महिला पीजी कॉलेज जलालपुर में समारोह पूर्वक स्मार्टफोन का वितरण किया गया कॉलेज में इसके पूर्व भी स्मार्टफोन का वितरण हो चुका था जिसमें कुछ छात्राओं का स्मार्टफोन नहीं मिल पाया था अवशेष 16 छात्रों का स्मार्टफोन वितरित किया गया स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे सब वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक फूलचंद यादव रहे मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा के लिए स्मार्टफोन का बहुत महत्व है छात्राएं इसका सदुपयोग करें समारोह में मौजूद जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव पृथ्वीपाल यादव नदीम अंसारी मास्टर अब्दुल कलाम समेत अन्य अतिथियों ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया और कहां इस स्मार्टफोन का प्रयोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए करें इस अवसर पर कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिका हसन बानो देवेंद्रनाथ हस्सान आसगर प्रदीप यादव मानसिंह,अजीत निषाद शत्रुघ्न, हर्षिता गुप्ता सृष्टि यादव,शुभम यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

In