सद्भावना एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं मचा हड़कंप

0
57

सुलतानपुर

लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेलखंड के शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास सद्भावना एक्सप्रेस के डिब्बे से धुआं उठने पर मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस आनन फानन में रोकी गई स्टेशन पर जिसकी तकनीकी जांच में ब्रेक और पहिए जाम होने की वजह से धुआं निकलने की पुष्टि।
रेलवे यातायात निरीक्षक वीके सिंह की माने तो प्राथमिक फिटनेस के बाद पहियों को किया गया जाम मुक्त।
दिल्ली की तरफ रवाना की जा रही थी सद्भावना एक्सप्रेस जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष जीआरपी अरविंद पांडे भी पहुंचे।

 

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × five =