शनिवार को देर रात एक ही परिवार में मां बेटी बेटे को सर्प ने काटा इलाज के दौरान बेटे की मौत घर में मचा कोहराम मां बेटी की हालत नाजुक

0
9

 

लालगंज आजमगढ़ लालगंज विकास खण्ड के ग्राम सलेमपुर के दलित बस्ती निवासी बाबू लाल पुत्र नहकू के घर शनिवार को रात करीब लगभग 10 बजे बहू इंद्रकला उम्र 32 वर्ष पत्नि शेखर राज अपने छोटे बेटे विराट उम्र 1 वर्ष को बिस्तर पर सुला कर घर का कार्य समेट रही थी कि बिस्तर पर सो रहे विराट को सर्प ने काट लिया काटने के बाद बिस्तर पर सर्प पड़ा रहा जब मां इन्द्रकला सब काम निपटाने के बाद बेटी स्वीटी उम्र 8 वर्ष को लेकर विस्तर पर सोने गई तो सर्प को नही देख पाई मौका पाकर सर्प ने बेटी स्वीटी को लपेट कर काटना शुरू किया मां ने बच्ची से सर्प से छुड़ाने का अथक प्रयास किया इस दौरान मां को भी सर्प ने काट लिया आवाज सुनकर परिजन दौड़े हुए आए मौका देखकर सर्प घर में छिप गया आनन फानन में ग्रामीणों ने संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल मां बेटी बेटे को इलाज के लिए लाया जंहा डाक्टर द्वारा तीनों को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया जौनपुर में हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिऐ रेफर कर दिया जा जहां इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 5 बजे पुत्र विराट 1 वर्ष का देहांत हो गया जब कि मां बेटी की अवस्था नाजुक बताई जा रही है दोनो आईसीयू में भर्ती हैं मृतक विराट को घर लाया गया जहां पिता शेखर राज जो कि मुंबई में हैं उनके आने का इंतज़ार हो रहा है जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा वही मौके पर ग्राम प्रधान राजकुमार राजभर व ग्रामवासी रात से परिजनों के सहयोग में लगे हुए हैं
पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 5 =