सोते हुए युवक के लिए आधी रात काल बनकर आया सांप, काटते ही शरीर में फैला जहर, मौत

0
225

कटका/अंबेडकर नगर

थाना क्षेत्र कटका में एक युवक की मौत सर्प के काटने से हो गई।
घटना थाना क्षेत्र कटका ग्राम पंचायत रतना (मैरवा) की है। संतोष उर्फ परदेसी पुत्र जमुना प्रसाद कबाड़ा के कारोबारी थे कारोबार में वह थाना क्षेत्र बसखारी ग्राम शेखपुरा मालपुर में जर्जर भवन का टेंडर लिए थे।वहीं पर रहकर भवन का मालवा हटाते थे। और रात में वहीं पर सोते थे। 07/ 08/2023 को रात लगभग 1:00 बजे विषैला सांप ने डस लिया। उनके साथ रह रहे मजदूर ने उन्हें तुरंत सीएससी बसखारी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।शव को गांव लाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला पर भेज दिया ।

In