फरिहा बाजार घन्टो जाम में फँसी जनता चौकी पर तैनात सिपाही रामआशीष और सौरभ पांडेय मोबाइल फोन पर करते रहे चैटिंग ।

0
481

निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में लगा कई घन्टो जाम चौकी पर तैनात सिपाही रामआशीष और सौरभ पांडेय मोबाइल फोन पर करते रहे चैटिंग । फरिहा चौक पर कई घन्टो लगा रहा जाम परीक्षार्थी और अभिभावक काफी परेशान नजर आये आज पी ई टी की परीक्षा होने के कारण फरिहा बाजार मे कई घन्टो जाम लगा रहा है जाम मे निजामाबाद तहसील के मजिस्ट्रेट भी घन्टो गाड़ियो की कतार मे घन्टो खड़े होकर जाम हटने का इन्तजार करते रहे और जाम मे मरीज लेकर फसी रही एम्बुलेंस लगातार मजिस्ट्रेट निजामाबाद का सायरन बजता रहा लेकिन जाम हटने का नाम नही ले रहा था फरिहा चौकी की पुलिस हाफती रही लेकिन मौजूद सिपाही सौरभ पांडेय राम आशीष एक जगह होकर मोबाइल फोन पर चैटिंग करते रहे उनको जनता की कोई परवाह ही नही थी कि जनता का क्या हो रहा है चौकी के सिपाही जगह जगह खड़े होकर भीड़ का नजारा देख रहे थे इधर छात्र अभिभावक बारिश मौसम मे तबाह थे लेकिन इन पुलिस कर्मीयो पर नही रहा असर राहगीर से लेकर जनता के बीच अफरा-तफरी का महौल बना रहा जैसे ही परीक्षार्थी परीक्षा से छूटने के बाद हर जगह जाम के झाम से जूझते रहे

In