मऊ पुलिस की बड़ी सफलता होने वाली परीक्षा से पहले पकड़ा सॉल्वर गैंग

0
31

जनपद म ऊ /मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में स्वाट टीम ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में शामिल एक गैंग  सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी-बगली पिंजडा, थाना-सरायलखन्सी परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र , शैक्षिक प्रमाण पत्र , एनसीसी प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ने मय फोर्स व स्वाट, एसओजी की टीम द्वारा संगीत पैलेस वाली गली आरके कन्सल्टेन्सी पर दबिश देकर रविकान्त पाण्डेय, संचालक रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय एवं आरके कन्सल्टेन्सी (गैंग सरगना)(फरार) का भी संचालक है, के साथ काम कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताये कि हम लोगों द्वारा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर अभ्यार्थियों से 04 लाख रुपये से 09 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ

2.शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर

3.सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ

4.सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी

5.राम करन पुत्र स्व. फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट

अभियुक्तों से बरामद दस्तावेज

1. 11 अदद चेक ( विभिन्न बैको के )

2. 32 अदद ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट

3. 03 अदद आय प्रमाण पत्र ओरिजनल

4. 03 अदद आधार कार्ड ओरिजनल

5. 11 अदद मोबाइल फोन

6. एनसीसी प्रमाण पत्र –सी

7. 03 अदद डेस्कटाप

8. 02 अदद लैपटाप

9. 05 अदद मोटर साइकिल

10. 05 अदद मानीटर

11. 03 अदद सीपीयू

12. कई शासकीय अधिकारियों के मुहर

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + 15 =