विद्युत उपकेंद्र तवक्कल पुर नगरा में कुछ अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़

0
14

दोस्त पुर सीमावर्ती/ विद्युत कादीपुर

कादीपुर सीमावर्ती विद्युत उपकेंद्र तवक्कल पुर नगरा में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने विद्युत आपूर्ति को लेकर किए तोड फोड़ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोगों ने विद्युत उपकेंद्र तवक्कल पुर नगरा पर पहुचे। और उपकेंद्र परिचालक के साथ गाली गलौज व मार पीट करते हुए सरकारी दस्तावेजों को नष्ट कर दिए घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उपखंड अधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह और अवर अभियंता इफ्तेखार आदिल मौक़े पर पहुंचे। उपकेंद्र पहुचने से पहले दोनों आला अधिकारी सरपतहा थानाध्यक्ष एवं कादीपुर थानाध्यक्ष को स्थिति से अवगत कराएं चूंकि सीमा पर होने के चलते दोनों थाना क्षेत्रों के पुलिस बल मौक़े पर मुस्तैद दिखाई दिए अवर अभियंता द्वारा तत्काल तहरीर दे कर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर में अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसके फलस्वरूप उपकेंद्र परिचालक के साथ दोनों जनपद की पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दें रहीं हैं क्षेत्र में लगातार दबिश थाना अध्यक्ष ने जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दिया अश्वासन। पुलिस प्रशासन एवं मौक़े पर पहुचे उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता द्वारा उपकेंद्र की बाधित विद्युत बहाल कर दी गई है।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 2 =