अंबेडकर नगर/टाण्डा : हाई स्कूल की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है अंबेडकर नगर जिले के टांडा के किसान इंटर कॉलेज बिहरोजपुर हाई स्कूल छात्रा सोनिका 85 % अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। पिता छोटेलाल व माता रीता देवी ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए आशीर्वाद दिया। सोनिका जिला महामंत्री भाजपा सुनील पासवान की छोटी बहन भी है। इसी बीच बधाई देने वालों में ग्राम प्रधान बिहरोजपुर नीरज पासवान और किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामगुनी और अध्यापक इंद्रजीत वर्मा संतलाल देव मुनि प्रधानाचार्य गौतम हरिचंद मोहम्मद सिद्दीक सूरापुर धर्मेंद्र पासवान अनिल कुमार ने अनंत बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दिये।
In