अम्बेडकर नगर
थाना कटका की पुलिस चौकी रफीगंज के आखिर अच्छे दिन आ ही गये।सोमवार देर शाम एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने समारोह पूर्वक चौकी के नए भवन का लोकार्पण किया और कहा कि जनसहयोग व थानाध्यक्ष कटका अभय कुमार के प्रयास से यह काम संभव हो पाया। उन्होनें ने कहा जिन्होंने पुलिस के सर पर छत का साया प्रदान करने में सहयोग किया है विभाग उनका आभारी है।पूर्व में सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य,सीओ टांडा संतोष कुमार,सीओ भीटी रुकमणी वर्मा व एसओ अभय कुमार व चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र भारती ने एसपी को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया।1960 में स्थापित पुलिस चौकी जब वजूद में आई तभी से यह छप्परनुमा आशियाने में 6 रुपये किराये पर आज तक चल रही थी जिस से फरियादी समेत यहां तैनात पुलिस स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।पिछले छह माह से विभाग चौकी के जीर्णोद्धार के लिए सक्रिय हुआ तो स्थानीय लोगों ने दिलखोल के सहयोग किया और आधुनिक सुविधाओं से लैस चौकी को सुसज्जित भवन मिलगया। लोकार्पण समारोह के अवसर पर चौकी को दुल्हन की तरह सजाया गया था जिस दौरान प्रमुख भियांव गौरव सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा,जिला पंचायत सदस्य डा. राधेश्याम यादव,धर्मेंद्र यादव,व्यापारी नेता शिव कुमार गुप्त,संतोष गुप्ता, सोनू यादव भियांव दरगाह के अध्यक्ष मो.कलीम सिद्दीकी के अलावा पुलिस विभाग से एसओ सम्मनपुर दीपक सिंह रघुवंशी, कोतवाल जलालपुर संतकुमार सिंह, एसओ जैतपुर गुड्डू जोशी,मालीपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार महिला थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि, देविका सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी व योगदान कर्ता मौजूद रहे। आगंतुकों के स्वागत व आवभगत की कमान खुद एसओ कटका अभय कुमार मौर्य व चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र भारती के संग चौकी स्टाफ हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र चौधरी, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, शिवशंकर, प्रदीप प्रजापति ने संभाल रखी थी।
रफीगंज पुलिस चौकी के नए भवन का लोकार्पण करने आये एसपी अजीत कुमार सिन्हा को रफीगंज वैश्य समाज व व्यापारियों ने संतोष कुमार गुप्ता व आलोक गुप्ता के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया।जिस अवसर पर अरविंद गुप्ता,राजकुमार,इंद्रेश जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
रफीगंज पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का एसपी ने किया लोकार्पण
In